Patna News: होली पर चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांववालों ने पकड़ा और करा दी शादी
Patna News: पटना के नौबतपुर के अमरपुरा गांव में एक अजीब घटना घटी, जहां प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात पर गांववालों ने हस्तक्षेप कर दोनों की शादी करवा दी. होली पर प्रेमिका को विश करने पहुंचे अविनाश को पकड़कर शिव मंदिर में उसकी शादी करवा दी गई.
By Anshuman Parashar | March 16, 2025 12:56 PM
Patna News: पटना के नौबतपुर के अमरपुरा गांव में एक अजीब घटना सामने आयी है. गांववालों ने एक प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलते हुए पकड़कर उसकी शादी उसी लड़की से करवा दी. अविनाश कुमार (20) और सोनाली कुमारी (19) के बीच पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था. होली के दिन अपनी प्रेमिका को हैपी होली बोलने चोरी-छिपे उसके गांव पहुंचा था. दोनों के परिवार इस रिश्ते के बारे में जानते थे और शादी के लिए सहमति भी दी थी, लेकिन फिर भी अविनाश बार-बार सोनाली से मिलने उसके गांव पहुंच जाता था.
समझाने के बावजूद लड़के का मिलना
ग्रामीणों ने कई बार अविनाश को समझाया था कि शादी से पहले ऐसा मिलना ठीक नहीं है लेकिन अविनाश ने उनकी बातों की अनदेखी की. गांववाले उसकी हरकतों से परेशान हो गए थे क्योंकि वह लगातार लड़की से मिलने के लिए गांव आ रहा था. इस बार जब वह लड़की से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसकी शादी शिव मंदिर में करवा दी.
ग्रामीणों और सोनाली के परिजनों की मौजूदगी में शिव मंदिर में शादी संपन्न हुई. गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाए और पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया. देर रात तक मंदिर में लोगों की भीड़ जमा रही. इस शादी ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है और सभी इसे एक अनोखी घटना के रूप में देख रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.