प्रमोद कुमार, सासाराम
Mahakumbh 2025 बिहार के सासाराम नेशनल हाईवे पर ट्रक तथा बोलेरो की भिड़त में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं जख्मी हो गए हैं. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर आस पास के लोगों ने बताया कि यह घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत घोरघट गांव की है. हादसे में मृतकों की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मी चक्रवर्ती तथा 42 वर्षीय जीतू दास के रुप में हुई है. ये सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद बंगाल के लिए अपने घर बोलेरो लौट रहे थे, इसी क्रम में नेशनल हाईवे पर शिवसागर थाना अंतर्गत घोरघट गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रक में बोलेरो के टक्कर मारने के बाद ये घटना हुई है.
टक्कर में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल सासाराम भेजा है. जहां चिकित्सक ने दो महिला श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान