महाकुंभ भगदड़ में बिहार की एक और युवती की मौत की पुष्टि, बेटी की लाश के पास रोती-बिलखती रही मां
महाकुंभ भगदड़ में बिहार के औरंगाबाद की एक और युवती की मौत की खबर सामने आयी है. तस्वीर सामने आयी है जिसमें बेटी की लाश के पास उसकी मां बिलख रही है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 30, 2025 11:13 AM
मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान करने गए बिहार के भी आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत प्रयागराज में मंगलवार की रात को मची भगदड़ में हो गयी है. महाकुंभ भगदड़ में 30 मौत की आधिकारिक पुष्टि है. वहीं बिहार के 7 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़े बढ़े हैं. औरंगाबाद में एक बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि पहले हुई थी. अब एक युवती की भी मौत की जानकारी सामने आयी है. वहीं बिहार के करीब दर्जन भर श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी खोज उनके परिजन कर रहे हैं.
औरंगाबाद की एक और श्रद्धालु की मौत
महाकुंभ भगदड़ में बिहार की 7 महिलाओं की मौत की जानकारी पहले आयी. जिनमें गोपालगंज की चार महिलाएं, सुपौल की एक, औरंगाबाद की एक और मुजफ्फरपुर की एक महिला श्रद्धालु शामिल थीं. वहीं अब औरंगाबाद की एक युवती की मौत की जानकारी भी सामने आयी है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान करने औरंगाबाद से प्रयागराज पहुंची सोनम कुमारी की भी मौत हो गई .
मृतका हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी स्व अरूण कुमार सिंह की पुत्री थी. पता चला कि सोनम (20 वर्ष) अपनी मां रजनी कुंवर के साथ कुंभ स्नान करने गई थी. जहां मंगलवार की रात को मची भगदड़ में उसकी मौत हो गयी. प्रयागराज से अभी तक युवती का शव हसपुरा नहीं पहुंच सका है. बता दें की गोह प्रखंड के सोशना गांव निवासी राजमणि देवी की भी महाकुंभ के भगदड़ में मौत हो गई है.
प्रयगराज में गयी बिहार की महिलाओं की जान
बिहार से बड़ी तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. मौनी अमावस्या के दिन भी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम रवाना हुआ था. वहीं संगम नोज पर हुई भगदड़ ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली. किसी ने अपनी मां को प्रयागराज में खोया तो किसी की नानी इस भगदड़ की भेंट चढ़ गयी. परिजनों में मातम पसरा हुआ है. सुपौल की जिस महिला श्रद्धालु की मौत हुई है उसके शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. शव गुरुवार को प्रयागराज से उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.