Special Trains: पटना. रेलवे की ओर से महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसमें पटना से होकर तीन ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेन चलेंगी गाड़ी सं. 03505 आसनसोल-टुंडला कुंभ मेला 18 फरवरी 2025 को आसनसोल से 11.15 बजे खुलकर 14.20 बजे झाझा, 15.10 बजे किउल, 17.00 बजे पटना, 17.37 बजे आरा, 18.15 बजे बक्सर, 20.08 बजे डीडीयू एवं 23.30 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03506 टुंडला-आसनसोल कुंभ मेला स्पेशल 19 फरवरी 2025 को टुंडला से 11.40 बजे खुलकर 19.30 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 00.45 बजे डीडीयू, 01.55 बजे बक्सर, 02.40 बजे आरा, 03.35 बजे पटना, 05.35 बजे किउल, 07.05 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 09.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें