Lalu Yadav के वार पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार प्रभारी बोले- तेज प्रताप या मीसा भारती को बना दें सीएम

Lalu Yadav: बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर राजद पार्टी सीएम बनाएगी तो दो डिप्टी सीएम कांग्रेस पार्टी की ओर से बनाये जाएंगे.

By Paritosh Shahi | December 14, 2024 8:14 PM
an image

Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो ने कहा था कि अब इंडिया गठबंधन का बागडोर ममता बनर्जी को थाम लेना चाहिए. उनके इस बयान के बाद बिहार कांग्रेस के नेता काफी गुस्सा में हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही लालू यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि उनको बाराती का दूल्हा बनना चाहिए. आलम ने आगे कहा, ‘पंजाब में कौन है, हिमाचल में कौन है, हरियाणा में कौन है, कर्नाटक और तेलंगाना में कौन है, सब जगह हम हैं. ऐसे में हम बिहार में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करने के बाद दो डिप्टी सीएम बनायेंगे.’

सीएम पद को लेकर तीन ऑप्शन बताया

शाहनवाज आलम ने आगे कहा कि हम जानते हैं बिहार में राजद की ताकत ज्यादा है. उनके पास जन समर्थन ज्यादा है. इसलिए सीएम पद पर उनका ज्यादा हक बनता है. अब लालू यादव को निर्णय लेना है कि वो किसको सीएम बनाएंगे. वो चाहेंगे तो तेज प्रताप यादव, मीसा भारती या तेजस्वी यादव में से किसी को भी सीएम बना देंगे. लेकिन दोनों डिप्टी सीएम पर कांग्रेस का हक बनता है. हम एक डिप्टी सीएम मुस्लिम समाज और एक सवर्ण समाज से बनाएंगे.

डिप्टी सीएम के तीन दावेदार

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने 2025 में महागठबंधन की सरकार आने पर कांग्रेस कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है. राजनितिक विश्लेषकों की माने तो यह कांग्रेस की राजद पर प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है. अगर महागठबंधन की सरकार 2025 में बनती है तो डिप्टी सीएम के दो नहीं बल्कि तीन दावेदार हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम के पद पर सबसे पहले दावेदारी वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी ने ठोकी थी. उन्होंने कहा था कि सीएम के पद पर पहला हक तेजस्वी का और डिप्टी सीएम के पद पर पहला हक मेरा है.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: क्या सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान? 2030 में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version