मलेरिया: पोर्टल पर होगी मरीजों की एंट्री

राज्य में मलेरिया की रोकथाम और उन्मूलन की दिशा में एक अहम पहल की शुरुआत हो चुकी है. अब मलेरिया के मरीजों का रिपोर्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | July 8, 2025 1:18 AM
feature

संवाददाता,पटना राज्य में मलेरिया की रोकथाम और उन्मूलन की दिशा में एक अहम पहल की शुरुआत हो चुकी है. अब मलेरिया के मरीजों का रिपोर्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (आइएचआइपी) पोर्टल पर किया जायेगा. इस नयी व्यवस्था से मलेरिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी और डेटा की सटीकता भी बढ़ेगी. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा एनके सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य मलेरिया उन्मूलन की अंतिम चरण में है और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्टिंग पेपरलेस माध्यम से आइएचआइपी पोर्टल पर की जानी है. आइएचआइपी के माध्यम से केस आधारित रिपोर्टिंग की सटीकता बढ़ेगी और मरीजों की वस्तुस्थिति की जानकारी समय पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही यह व्यवस्था मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगी. डाॅ सिन्हा ने बताया कि सभी जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को पहले ही ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) के तहत आइएचआइपी पोर्टल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version