कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीन चरणों का चुनाव हो चुका है. इससे साफ हो गया है कि मोदी जी के लिए सरकार बना पाना अब अत्यंत मुश्किल है. मोदी के 10 साल के शासन को लेकर जनता में भाजपा के खिलाफ काफी रोष है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि जनता उसका भार सह नहीं पा रही है. महंगई से हर कोई परेशान हैं. बहुत वादे उन्होंने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे. लेकिन, उन्होंने नहीं दिया. अब तो उसके बारे में कुछ बोलते भी नहीं हैं.
हिंदू-मुसलमान कर अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं
खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी अब अपनी सभाओं में विकास को लेकर कुछ नहीं बोलते. आम लोगों की परेशानी कैसे कम हो इसपर चर्चा नहीं करते. वे सिर्फ धर्म की बात कर हिंदू-मुसलमान कर अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं. वे हिंदू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं. इससे जो समय बचता है उसमें वे विपक्ष के नेताओं को परेशान करने में अपना समय बर्बाद करते हैं.
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पटन पहुंचने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और कांग्रेस के वरीय नेता अजीत शर्मा ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद वे पटना के होटल मौर्या में संवाददाता सम्मेलन के लिए पहुंचे. हालांकि, इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल की ओर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था. लेकिन वे शामिल नहीं हुए. राजद की ओर से इसमें मनोज झा और वामदल से दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस की वरीय नेत्री मीरा कुमार समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें…
Bihar: first digital beggar राजू नहीं रहा, पढ़िए लालू को क्यों कहता था ‘पापा’…