Bihar News: स्वास्थ्य विभाग में 46000 नए पदों पर होगी बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है राज्य स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार न पद पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही 4500 सीएचओ की बहाली के लिए अधियाचना भेजी गई है. इस दौरान उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी रोजगार को लेकर निशाना साधा.
By Anand Shekhar | November 4, 2024 10:28 PM
Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. वहीं 4500 सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जा रही है. नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने दी है.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रोजगार देने का प्रयास जारी: मंगल पांडेय
मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की जनता को लगातार रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में भी लगातार नियुक्तियां जारी हैं. दो महीने पहले ही ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं को 2005 से लगातार रोजगार और सरकारी नौकरी दी जा रही है और आगे भी दी जाएगी.
मंगल पांडेय ने इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कितने पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकलवाया. उन्होंने अपने कार्यकाल में न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को समझा और न ही नये पदों का सृजन किया. वो ब आम जनता को बरगलाते रहे हैं.
मंगल पांडेय ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव खुद के लिए रोजगार सृजन करने के लिहाज से बस झूठा भ्रम फैला रहें हैं. वे पथ निर्माण मंत्री भी थे, लेकिन वो अपने ही विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के गड्ढे तक भी नहीं भरवा पाएं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.