मंगनीलाल मंडल राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए आज करेंगे नामांकन दाखिल

बिहार राजद को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 14 जून को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 14, 2025 1:24 AM
an image

संवाददाता,पटना बिहार राजद को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 14 जून को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनके नाम पर अपनी सहमति जाहिर की है. इस तरह मंगनीलाल मंडल का राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके निर्विरोध चुने जाना तय माना जा रहा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिला राजद प्रदेश कार्यालय में किया जायेगा. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. मंगनी लाल मंडल राजद में हाल ही में शामिल हुए हैं. वे झंझारपुर लोकसभा से चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले, वे 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. इस अवधि के दौरान, वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी रहे. 2004 से 2009 तक वे राज्य सभा के सदस्य भी बने थे. इनकी राजनीतिक ताकत ये अतिपिछड़ा वर्ग की धानुक जाति से आते हैं. इसी वोट बैंक के मद्देनजर मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version