संवाददाता,पटना बिहार राजद को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार 14 जून को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मंगनी लाल मंडल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उनके नाम पर अपनी सहमति जाहिर की है. इस तरह मंगनीलाल मंडल का राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके निर्विरोध चुने जाना तय माना जा रहा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिला राजद प्रदेश कार्यालय में किया जायेगा. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. मंगनी लाल मंडल राजद में हाल ही में शामिल हुए हैं. वे झंझारपुर लोकसभा से चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले, वे 1986 से 2004 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. इस अवधि के दौरान, वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी रहे. 2004 से 2009 तक वे राज्य सभा के सदस्य भी बने थे. इनकी राजनीतिक ताकत ये अतिपिछड़ा वर्ग की धानुक जाति से आते हैं. इसी वोट बैंक के मद्देनजर मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें