‘मुझे मजबूर किया गया…’ मनीष कश्यप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Manish Kashyap News: मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. वीडियो जारी करके मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने की वजह बतायी. आगामी बिहार विधानसभा में उम्मीदवार बनकर उतरने का भी ऐलान किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 8, 2025 11:57 AM
an image

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. कैमरे के सामने आकर मनीष कश्यप ने इसकी वजह बतायी है. वीडियो जारी करके मनीष कश्यप ने बताया कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. भाजपा छोड़ने के बाद आगे उनकी क्या रणनीति है, क्या वो किसी दल के साथ जुड़ेंगे या फिर निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरेंगे, इसपर खुलकर मनीष कश्यप बोले.

गलती के लिए लोग माफ करें… मनीष कश्यप बोले

मनीष कश्यप ने भाजपा ज्वाइन करने को अपनी गलती बताया. लोगों से इसके लिए माफी मांगी. पीएम मोदी के लिए कहा कि वो हमेसा यशस्वी प्रधानमंत्री रहेंगे. पार्टी में नहीं रहने के बाद भी बेवजह उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे, ऐसा मनीष कश्यप ने कहा.

ALSO READ: बिहार में अपराधियों के पास धड़ल्ले से पहुंच रहे AK-47! हत्या के लिए बना पसंदीदा हथियार

मनीष कश्यप ने इस्तीफे की बतायी वजह…

यूट्यूबर ने कहा कि ‘मैं अब भाजपा में नहीं हूं, इसकी घोषणा करता हूं.’ मनीष कश्यप ने कहा कि वो चनपटिया में लोगों के बीच जाकर बातचीत करके ये फैसला किया कि अब बिहारियों, मजदूरों और पलायन को रोकने के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर वो इन सब मुद्दों को मजबूती से नहीं उठा सकेंगे, इसलिए ऐसा फैसला लिया.

भाजपा पर भी साधा निशाना

मनीष कश्यप ने कहा कि यहां रहने( भाजपा) का मतलब यह है कि उन भ्रष्टाचार पर पर्दा डालिए जो आपकी आंखों के सामने आपके ही लोगों के साथ हो रहा है. मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे इस फैसले के लिए मजबूर किया गया. मनीष कश्यप ने कहा कि मैनें सोचा था इन लोगों के साथ रहकर मैं लोगों की मदद और मजबूती से कर सकूंगा, ऐसा सोचा था. लेकिन मैं अपनी ही मदद नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि वो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाएंगे. लोगों से यह भी राय मांगी कि वो चुनाव कहां से लड़ें, किस पार्टी से लड़ें या अकेले लड़ना चाहिए.

मर्यादा में रहकर काम करने की कही बात

मनीष कश्यप ने कहा कि एक साल एक महीना जिन लोगों ने भाजपा में मुझे साथ रखा उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं मर्यादा में रहकर ही काम करूंगा. मर्यादा की सीमा को पार नहीं करने का वादा भी मनीष कश्यप ने किया. यह भी कहा कि उन्हें काफी परेशान किया गया. यूट्यूबर ने कहा कि बिहार में कुव्यवस्था पर आवाज उठाना मेरी मजबूरी थी.

भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया

बिहार भाजपा में अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि मनोज तिवारी भी मेरे बड़े भाई हैं और आगे भी रहेंगे. संजय जायसवाल को भी भैया कहकर उन्होंने कहा कि सवाल पूछूंगा लेकिन मर्यादा में रहकर पूछूंगा. दोनों के लिए मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे सबक सिखाने के लिए दोनों का धन्यवाद.पिछली जन्म में की गयी गलती की सजा शायद मुझे मिली है. उन्होंने कहा कि दिल में एक दर्द, गुस्सा और क्रोध जरूर है लेकिन इसे कंट्रोल करते हुए मर्यादा में रहूंगा. कहा कि भाजपा में जाने के बाद मुझपर काफी हमले हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version