Video: क्या अब जनसुराज का दामन थामेंगे मनीष कश्यप? इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा!
Manish Kashyap Interview: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने हाल ही में पीएमसीएच में हुए विवाद के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने उनका साथ छोड़ दिया. साथ ही, मनीष कश्यप ने 2025 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का भी ऐलान किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे फिलहाल किसी पार्टी से जुड़ने के लिए प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं.
By Rohit Kr Verma | June 12, 2025 2:02 PM
Manish Kashyap Interview: बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में मारपीट के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। मनीष कश्यप ने प्रभात खबर को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा कि “सच बोलूं तो मैंने साथ नहीं छोड़ा, उन लोगों ने मेरा साथ छोड़ा है।” कश्यप का कहना था कि बीजेपी में किसी भी नेता ने उनकी हालत या खबर नहीं ली.
इस्तीफे के दौरान मनीष कश्यप ने बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और संजय जायसवाल को घेरा और उनकी लापरवाही पर सवाल उठाए. इसके अलावा, मनीष कश्यप ने 2025 के विधानसभा चुनाव में भाग लेने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि “हम 100 प्रतिशत चुनाव लड़ेंगे।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे जनसुराज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, तो मनीष कश्यप ने कहा, “मेरे पास खुद की पार्टी बनाने की क्षमता नहीं है, लेकिन एक अच्छा प्लेटफॉर्म चाहिए. यह भविष्य पर छोड़ते हैं कि जनसुराज या किसी अन्य पार्टी से जुड़ने का अवसर मिलेगा या नहीं.” मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि वे पलायन के मुद्दे पर प्रशांत किशोर की तरह बोलते हैं, और बिहार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.