‘4 प्रतिशत लोग 96% की तकदीर का फैसला करते हैं…’ जनगणना के मुद्दे पर RJD सांसद मनोज झा ने उठाए कई सवाल
देशभर में जनगणना कब होगी. इसपर गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आने के बाद राजद के सांसद मनोज झा ने तीखी प्रतिक्रिया देकर सरकार को घेरा है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 25, 2024 1:10 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद भारत में जनगणना का मुद्दा फिर एकबार गरमा गया है. भारत में जनगणना कब कराया जाएगा, इसे लेकर अब बयानबाजी शुरू हो गयी है. बिहार में राजद (RJD) की तरफ से भी इसपर प्रतिक्रिया आयी है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार को जनगणना के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने लंबे समय से जनगणना रोके जाने और जातीय गणना के मुद्दे पर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. मनोज झा ने इस दौरान कई मुद्दों को उठाया और किस जाति की कितनी हिस्सेदारी है, इसे लेकर भी सवाल खड़े किए.
गृह मंत्री अमित शाह ने क्या बयान दिया?
गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान जनगणना के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जनगणना उचित समय पर करेंगे और जब तय करेंगे तो मैं घोषणा भी करूंगा कि ये कैसे होगा और कब होगा. वहीं गृह मंत्री की इस प्रतिक्रिया के बाद सियासी दलों की ओर से भी बयानबाजी शुरू हो गयी. राजद प्रवक्ता सह सांसद मनोज झा ने कहा कि 2021 के बाद जनगणना ही नहीं हुई. इस देश में ये पहली बार हुआ है कि इतने लंबे समय से जनगणना को रोका गया हो.
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: When asked about the population census, Union Home Minister Amit Shah says, " It will done at the appropriate time…once decided, I will announce how it will happen and when it will happen" pic.twitter.com/jwsoXZaJy0
राजद सांसद मनोज झा ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि आखिर जनगणना क्यों नहीं हुआ है. हमें शक होता है और चिंता होती है. इतना विशाल देश है जहां बड़ी से बड़ी आपदा और मुश्किल दौर में जनगणना नहीं होगी. वहीं मनोज झा ने जातीय गणना को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इसमें भी कोई रॉकेट साइंस नहीं है.
#WATCH दिल्ली: जनगणना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "…2021 के बाद जनगणना ही नहीं हुई है। ऐसा इस देश में पहली बार हुआ है। क्यों रोके हुए हैं? चिंता होती है, संदेह होता है कि इतना विशाल देश, जहां बड़े से बड़े मुश्किल दौर में भी… pic.twitter.com/5YTCAjSOS8
मनोज झा ने देश भर में जातीय गणना कराने की वकालत करते हुए कहा कि केवल एक कॉलम मात्र रखना है. जिसके माध्यम से सारी हकीकत सामने आ जाएगी. कौन कहां लगातार बैठा हुआ है और किसके बैठने की जगह नहीं है. ये पता चल जाएगा. अगर हम ये हासिल नहीं करना चाहते हैं तो बेशक हम उसी व्यवस्था को बनाए रखना चाहते हैं जहां ढाई, तीन, चार प्रतिशत लोग 96 प्रतिशत लोगों के तकदीर का फैसला करती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.