विवाद व वर्चस्व की जंग में की गयी थी मंटू की हत्या

patna news: पटना सिटी. आपसी विवाद और वर्चस्व बनाये रखने को लेकर बदमाशों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी मंटू राय की हत्या 18 मई को दुल्ली घाट गंगा तट पर कर दी थी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 6, 2025 8:36 PM
an image

पटना सिटी. आपसी विवाद और वर्चस्व बनाये रखने को लेकर बदमाशों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी मंटू राय की हत्या 18 मई को दुल्ली घाट गंगा तट पर कर दी थी. हत्या में नामजद खाजेकलां नीम घाट झोंपड़पट्टी निवासी टिकटिक कुमार, उर्फ मनीष कुमार उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम ने दबिश बढ़ायी, तो उसने न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पण किये टिकटिक को खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में गठित टीम ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो लाइनर की भूमिका निभाने वाले दुल्ली घाट निवासी मुन्ना कुमार को रामजानकी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया. इसकी निशानदेही पर नौजर कटरा निवासी मानस कुमार की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ायी, तो उसने भी न्यायालय में सरेंडर कर दिया. टीम ने हत्याकांड में उपयोग बाइक को नीमघाट स्थित टिकटिक के घर के पास से बरामद की,तो लाइनर मुन्ना का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. डीएसपी ने बताया कि आत्मसमर्पण किये टिकटिक के खिलाफ खाजेकलां थाना में नौ मामले पहले से दर्ज हैं. जबकि लाइनर मुन्ना के खिलाफ भी खाजेकलां में दो मामले पहले से दर्ज हैं. इसी प्रकार से मानस कुमार के खिलाफ भी बाइपास थाना में एक मामला पहले से दर्ज है. बताते चलें कि आदर्श कॉलोनी निवासी सरयुग राय के पुत्र मंटू राय की हत्या की प्राथमिकी भाई अमित कुमार ने दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया है कि भाई मंटू राय से मोबाइल पर खाजेकलां झोंपड़पट्टी निवासी टिकटिक कुमार पैसे की डिमांड कर रहा था. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था. पूर्व में दस हजार रुपये बतौर रंगदारी वह ले चुका था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version