मार्कफेड का होगा गठन, इससे सब्जियों, मधु, मखाना व मछली की होगी खरीद

सहकारिता विभाग बिहार में मार्केट फेडरेशन मार्कफेड का गठन करेगा. इसके माध्यम से बिहार में सब्जियों, मखाना, मधु व मछली की खरीदारी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 6:23 PM
an image

राज्य में मार्केट फेडरेशन का गठन कर छोटे-छोटे संग्रहण केंद्रों पर उत्पादों का होगा संग्रहण

उत्पादों को रेफ्रीजरेटेड वाहनों से दूसरे राज्यों में बिक्री के लिए भेजा जायेगा

मनोज कुमार, पटना

वेजफेड के बाद मार्कफेड दूसरा फेडरेशन होगा

फेडरेशन का गठन होने के बाद वे

फेडरेशन हो जाते हैं. ऐसे फेडरेशनों पर केंद्र सरकार का बायलॉज लागू हो जाता है.

फेडरेशन को चुनाव से दूर रखा जायेगा

मार्कफेड की संरचना का खाका तैयार किया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर मार्कफेड को विभाग अपने अधिकार में रखेगा. विभाग के प्रधान सचिव या अपर मुख्य सचिव इसके अध्यक्ष होंगे. फेडरेशन को चुनावी प्रक्रिया से दूर रखा जायेगा. चुनाव के बाद खींचतान होने की संभावना बनी रहती है. इस कारण इससे दूरी बनाने का प्रस्ताव है. विभिन्न प्रमंडलों या जिला स्तर पर संघों का गठन कर इसका संचालन करने की तैयारी है.

मखाना, मधु में अव्वल है बिहार, सब्जी की भी बंपर खेती

मछली उत्पादन में बिहार चौथे नंबर पर है. मखाना में देश भर में नंबर वन है. मधु उत्पादन में तकनीकी रूप से एक नंबर पर नहीं है. मगर, प्रोसेसिंग यहां नहीं होने से दूसरे राज्यों में इसकी सप्लाइ हो जाती है. उद्यान निदेशालय मधु उत्पादन में भी बिहार को पहले स्थान पर मानता है. सब्जी की की खेती भी 179.5 लाख टन पार है. नयी व्यवस्था से इन उत्पादों के किसानों को आर्थिक स्थिति सुधरेगी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version