Bihar Rain Alert: बिहार के इन 30 जिलों में 28 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर IMD का रेड अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 27 और 28 अप्रैल तक बिहार के अधिकांश जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे मौसम में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. बारिश के बाद बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

By Paritosh Shahi | April 26, 2025 7:24 PM
an image

Bihar Rain Alert: बिहार में अप्रैल के शुरुआत से ही मौसम कभी नरम, तो कभी गरम है. इसी क्रम में बिहार में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच बिहार मौसम सेवा केंद्र ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट अगले दो दिन यानी 27 और 28 अप्रैल के लिए है.

बिहार के इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस रेड अलर्ट में बिहार का पटना, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, बांका, जमुई, गया, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली और सारण शामिल है. इन जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. इसी कारण से इन जिलों के लोगों ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

बिहार के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस ऑरेंज अलर्ट में दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और बेगूसराय शामिल है. इन जिलों में भी तेज हवा चलने और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिहार के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने ने बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में मदरसा के दो छात्र रेलवे ट्रैक से पेंडुलम निकालते धराए, RPF ने पकड़ा, क्या था इरादा?

पिछले हफ्ते से चल रही थी लू

बिहार में राजधानी पटना सहित कई लगभग सभी जिलों में पिछले हफ्ते से ही लू चल रही है, जिससे दिन में तेज गर्म हवा चलने से लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. आज 26 अप्रैल को भी पटना सहित सभी जिलों में कड़ी धूप थी, लेकिन लू का कहर कम दिखा. इस बीच आज मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. (हर्षित कुमार)

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version