आइजीआइएमएस में एमसीएच की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

पहले दिन जीआइ सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, शिशु रोग और कार्डियोलॉजी सर्जरी विभाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी.

By ANAND TIWARY | March 24, 2025 9:54 PM
an image

संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गयी है. सोमवार को पांडिचेरी से डॉ बीजू पोटकर और लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉ बी चंद्रा आइजीआइएमएस पहुंचे और अपनी देखरेख में संस्थान के एमसीएच छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा ली. पहले दिन जीआइ सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, शिशु रोग और कार्डियोलॉजी सर्जरी विभाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गयी. बाकी अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले एक से दो दिन के अंदर लेकर समाप्त कर दी जायेगी. वर्तमान में संस्थान के अलग-अलग सर्जरी विभागों में एमसीएच की पढ़ाई के लिए 20 सीटें हैं. इसमें सबसे अधिक जीआइ सर्जरी में तीन, न्यूरो सर्जरी में दो, शिशु सर्जरी में दो, कार्डियो सर्जरी में दो, नेफ्रोलॉजी सर्जरी में दो समेत अन्य सर्जरी से जुड़े विभागों में दो-दो सीटों पर एमसीएच की पढ़ाई होती है. आइजीआइएमएस में साल 2017 से एमसीएच कोर्स के लिए पढ़ाई की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version