Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार के 3 जिलों में अगले 48 घंटे तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

By Paritosh Shahi | March 16, 2025 2:28 PM
feature

Bihar Weather: होली के बाद बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. होली के दिन जहां बिहार के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी वहीं अगले दिन सुबह से ही कई हिस्सों में बादल छाया रहा. सुबह में ठंडी हवा चली. तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार की तीन जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश, मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है.

क्या है पूर्वानुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज जा सकती है. इसका असर बिहार समेत कई राज्यों में देखने को मिलेगा. आइएमडी ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में बिहार के तीन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मोतिहारी, बेतिया और गोपालगंज में 16 और 17 मार्च को तेज बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. इसके चलते आसपास के जिलों में भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी देखें: Video: ‘ऐ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो…’, तेज प्रताप यादव ने वर्दी में पुलिसकर्मी से करवाया डांस

टेम्परेचर पर क्या अपडेट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बारिश की वजह से दिन के समय बादल का साया रहेगा और ठंडी से हवा में ठंडक महसूस होगी. इस दौरान दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. साथ ही जिन तीन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है वहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीमुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version