पटना. शहर के अशोक राजपथ पर बनाये जा रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के कारण वहां से गुजरने वाली मेट्रो के रास्ते में अब बदलाव किया गया है. इसे घनी आबादी वाले अशोक राजपथ से हटाकर संस्थानिक इलाके की ओर स्थानांतरित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
2019 में हुआ था परियोजना का शिलान्यास
सूत्रों ने बताया कि अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहा यह फ्लाइओवर मेट्रो लाइन खंड के इस पुराने रूट को पूरी तरह प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण यह बदलाव किया गया है. सूत्रों की मानें तो मेट्रो के भूमिगत खंड के मार्ग में किये जा रहे बदलाव की यह मुख्य वजह है. शहर में पटना मेट्रो का निर्माण कार्य चल रह है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को इस महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास किया था.
Also Read: Cyrus Mistry: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन पर संजय जायसवाल ने जताया शोक, कहा देश के लिए बड़ा आघात
अशोक राजपथ पर भीड़ होगी कम
पटना मेट्रो रेल लिंक परियोजना की कूल लंबाई 31 किलोमीटर की है. जिसमें दानापुर – मीठापुर – खेमनीचक गलियारा (लाइन -1) और पटना रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल गलियारा (लाइन-2) नामक दो गलियारे हैं. इस परियोजना से पटना में लाखों लोग लाभान्वित होंगे और सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम इस पटना मेट्रो परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है. अशोक राजपथ पर गांधी मैदान से एनआइटी कैंपस के बीच पटना विश्वविद्यालय, पटना कॉलेज, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना साइंस कॉलेज, व्हीलर सीनेट हाउस, सेंट जोसेफ कन्वेंट हाइस्कूल, बीएन कॉलेज, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी जैसे कई संस्थान और पुराने बाजार आदि हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान