मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के मझौली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक जुलाई की रात हुए गोलीकांड में घायल नंदकिशोर प्रसाद (60वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार की शाम पीएमसीएच में मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया. परिजनों के अनुसार घटना वाली रात नंदकिशोर प्रसाद अपने खेत में बोरिंग करवा रहे थे. देर रात काम खत्म होने के बाद वे वहीं खेत में सो गये थे. तभी तीन-चार की संख्या में आये हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी. गोली उनके पेट में लगी थी. मृतक की पुत्री ममता देवी ने धनरूआ थाने में अपने ही चचेरे भाइयों संतोष प्रसाद, नवल प्रसाद और धर्मवीर प्रसाद पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन को लेकर काफी समय से पाटीदारों के बीच विवाद चल रहा था. कई बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा. ममता देवी का कहना है कि उसी रंजिश में सुनियोजित तरीके से उनके पिता की हत्या की गयी. थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें