फुलवारीशरीफ . लोकल थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह कुरकुरी मुसहरी के नजदीक पचौनी टोला इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ जोगिया टोली संगत पर निवासी नारायण शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है. थाना प्रभारी मसूद हैदरी ने बताया कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की गयी है. शरीर के ऊपरी हिस्से पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. मृतक अजय शर्मा पेशे से बढ़ई था. उनके भाई मुन्ना शर्मा ने बताया कि वह छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था. बुधवार की सुबह वह नाश्ता करके मजदूरी के लिए घर से निकला था. रात भर जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की. गुरुवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि अजय की हत्या कर दी गयी है और उसका शव कुरकुरी मुसहरी के पास पड़ा है. परिजनों का कहना है कि अजय की एक बेटी शादी योग्य है और बेटा मजदूरी करता है. भाई मुन्ना शर्मा के अनुसार अजय की हत्या गला दबाकर और सिर कुचलकर की गयी, जिससे उसके कान और नाक से खून बह रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें