Bihar में मंत्रियों को मिला सरकारी बंगाला, जाने किस पते पर कौन गया

Bihar: बिहार में मंत्रिकों को बंगला आवंटित कर दिया गया है. तेजस्वी यादव वाला बंगला सम्राट चौधरी को और तेज प्रताप वाला बंगला विजय सिन्हा को मिला है. तेज प्रताप अब मां के साथ रहेंगे.

By Ashish Jha | April 1, 2024 1:20 PM
feature

Bihar पटना. बिहार में नयी सरकार बनने के करीब तीन माह बाद अब जाकर मंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच आवास का आवंटन किया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर एक पोलो रोड स्थित नेता प्रतिपक्ष वाले बंगले में शिफ्ट होंगे, वहीं पांच देशरत्न मार्ग अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नया पता होगा. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का पता भी बदल गया है. तेजप्रताप यादव को भी 3 स्टैंड रोड का अपना पुराना बंगला छोड़ना होगा. यह बंगला बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को मिला है.

कई मंत्रियों को मिला डूप्लेक्स

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों के बीच सरकारी बंगला का आवंटन कर दिया है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ, मंत्री रेणु देवी को 4 स्टैंड रोड, मंत्री हरि सहनी को 20 सेट डूप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, मंत्री नीरज कुमार सिंह 112 नेहरू पथ, मंत्री सुरेंद्र मेहता को डूप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग, मंत्री जनक राम को 6 पोलो रोड, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को गर्दानीबाग स्थित 20 सेट डूप्लेक्स बंगला मिला है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

मां के साथ राबड़ी आवास में रहेंगे तेज प्रताप

कैबिनेट मंत्री कृष्णनंदन पासवान को 20 सेट डुप्लेक्स बांग्ला गर्दनीबाग, मंत्री संतोष कुमार सिंह के 41 हार्डिंग रोड वाला बंगला, मंत्री प्रेम कुमार को 3 सर्कुलर रोड, मंत्री मंगल पांडे को 4 टेलर रोड, मंत्री नितिन नवीन को 3 टेलर रोड और मंत्री नीतीश मिश्र को 9 मैग्लस रोड वाला बंगला आवंटित किया गया है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से सरकारी बंगला छीन गया है. अब उन्हें अपनी मां राबड़ी देवी के आवास में ही रहना पड़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version