रुपये के बदले नाबालिग का दूसरे समुदाय में किया विवाह
फुलवारीशरीफ प्रखंड एक गांव में एक नाबालिग लड़की का उत्तर प्रदेश के एक युवक से रुपये लेकर विवाह करा दिया गया
By MAHESH KUMAR | March 22, 2025 12:51 AM
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ प्रखंड एक गांव में एक नाबालिग लड़की का उत्तर प्रदेश के एक युवक से रुपये लेकर विवाह करा दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव पहुंचे और मामले की छानबीन के बाद परसा बाजार थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. परसा बाजार थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल संरक्षण आयोग को इसकी सूचना दी. आयोग की टीम ने गांव में पहुंचकर गहन जांच-पड़ताल की और पाया कि 15 वर्षीया दलित नाबालिग का विवाह पैसों के बदले एक दूसरे धर्म के (37 वर्षीय) युवक से कर दिया गया था.
जांच में यह भी सामने आया कि लड़की के मामा और नानी ने पैसे का लेन-देन कर विवाह की व्यवस्था की और रात के अंधेरे में ही लड़की को विदा कर दिया. इस घटना के सामने आने के बाद से गांव में सनसनी फैल गयी है. बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
बाल संरक्षण आयोग की रिपोर्ट के आधार पर परसा बाजार थाना पुलिस अब मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि जांच में मामला सामने आया है कि नाबालिग लड़की का विवाह दूसरे राज्य के युवक से कर दिया गया. वहीं लड़की दलित है और लड़का दूसरे समुदाय का है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.