चुनावी खर्च में रामकृपाल से आगे मीसा भारती, अंशुल अविजित से अधिक रविशंकर प्रसाद ने किये

पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों से संपर्क करने के लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:47 AM
an image

– जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में प्रत्याशी प्रतिनिधि खर्च का ब्योरा जमा कर रहे संवाददाता,पटना पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव में खड़े प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों से संपर्क करने के लगातार भ्रमण कर रहे हैं. शहर के विभिन्न मुहल्ले से गांव के टोले में बैठकी लगाये जा रहे हैं. प्रत्याशियों का साथ कार्यकर्ता भी दे रहे हैं.ऐसे में प्रत्याशियों के द्वारा चुनावी सभा व साथ घूम रहे कार्यकर्ताओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है.सभा के दौरान फूल-माला और चाय-नाश्ता आदि पर भी जम कर खर्च किया जा रहा है.खर्च के दूसरे रजिस्टर की जांच कराने पर पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से अधिक खर्च की है. मीसा भारती ने 19.78 लाख खर्च दिखाया है. वहीं रामकृपाल यादव ने 14.66 लाख खर्च किये हैं. पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद 26.37 लाख ने खर्च दिखाया है1 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित 15.24 लाख खर्च किये हैं. पटना साहिब से बसपा प्रत्याशी नीरज कुमार लगभग 80 हजार व पाटलिपुत्र से बसपा प्रत्याशी हरिकेश्वर राम ने 1.82 लाख खर्च दिखाया है. पाटलिपुत्र से पांच प्रत्याशियों ने खर्च के रजिस्टर की जांच नहीं करायी. प्रत्याशी के प्रतिनिधियों ने खर्च का ब्योरा दिया प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में खर्च का रजिस्टर की जांच करायी गयी. प्रतिनिधियों ने 25 जून तक खर्च का ब्योरा दिखाया है.खर्च का ब्योरा अब तीसरी बार 29 जून को जमा करना है.प्रत्याशियों को नामाकंन की तिथि से लेकर मतगणना के दिन तक होनेवाले खर्च का ब्योरा देना होता है. पटना साहिब से 17 व पाटलिपुत्र से 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. पटना साहिब लोकसभा प्रत्याशी- खर्च राशि रविशंकर प्रसाद- 2637479 अंशुल अविजित- 1524270 धर्मवीर कुमार भाष्कर- 75000 अवधेश प्रसाद- 42106 गुलाब प्रसाद- 235185 अमित कुमार अलबेला-42106 नीरज कुमार-80230 राकेश दत्त मिश्र- 51178 सरोज कुमार सुमन-47262 ई उमेश रजक- 48380 राकेश शर्मा-38665 पाटलिपुत्र लोकसभा प्रत्याशी- खर्च राशि मीसा भारती-1978330 रामकृपाल यादव- 1466093 संजय कुमार सिंह- 140814 सुभाष कुमार- 69485 मृत्युंजय कुमार-38440 राम निरंजन राय- 34160 दुर्गेशनंदन सिंह- 57942 अनिल कुमार चांद- 36015 कुणाल कुमार- 51995 जवाहर सिंह- 43440 अनिल दास- 63475 मो फारूक रजा-139813

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version