प्रमोद झा,पटना : पाटलिपुत्र लोस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के गढ़ में राजद की डॉ मीसा भारती ने सेंधमारी कर जीत हासिल की. दानापुर को छोड़ कर बाकी पांच विधानसभा क्षेत्रों में डॉ मीसा भारती काफी अंतर से आगे रही. खासकर मनेर, मसौढ़ी व पालीगंज में वोटरों ने उनका काफी साथ दिया, जबकि ये इलाके रामकृृपाल का कार्यक्षेत्र माना जाता है. हालांकि, दानापुर विस क्षेत्र में मीसा पिछड़ गयी थीं. उन्हें मनेर में 34,459, मसौढ़ी में 32,625 व पालीगंज में 19,681 वोटों से पीछे रहे. मनेर व मसौढ़ी में राजद व पालीगंज में माले विधायक हैं. फुलवारीशरीफ में सिर्फ 5914 वोटों से पीछे रहे. वहां भी माले विधायक हैं. बिक्रम में वोटों का अंतर 4730 रहा़ पाटलिपुत्र में कुल 12,30,240 वोट पड़े. इनमें 49.86% वोट डॉ मीसा को, 42.93% वोट रामकृपाल को मिले.
संबंधित खबर
और खबरें