पटना को एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. 16 जून को सीएम नीतीश कुमार मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने वाले हैं. इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना दक्षिण में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. अन्य जिलों में आना-जाना भी बेहद आसान हो जाएगा. जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से किन्हें मिलेगी सहूलियत?
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड चालू होने से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी. जहानाबाद, बिहारशरीफ और गया आना-जाना भी आसान होगा. पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है. भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की भी ढलाई पूरी हो गयी है. रैंप की फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग का काम पूरा हो गया है.
10 किलाेमीटर की दूरी महज 10 मिनट के अंदर
सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतीपुर के पास बने रैंप से होकर लोग जाएंगे. इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी. अभी इस दूरी को तय करने में काफी मशक्कत भी करना पड़ता है.
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से बदल जाएगी बिहार की तकदीर pic.twitter.com/0beLBFmHtP
— BJP Patna Mahanagar (@bjp4patnanagar) March 31, 2025
दो फेज में चल रहा काम
मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है. पहला फेज सिपारा से महुली तक है. इस फेज-1 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली- पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का प्रावधान किया गया.
फेज 2 का काम कबतक होगा पूरा
फेज 2 में मीठापुर से सिपारा तक जोकि करीब 2.10 किलोमीटर तक है, एलिवेटेड रोड है. वहीं महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर तक फोरलेन का भी अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड नवंबर तक पूरा होगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान