पटना के मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, 10 मिनट में 10 किलोमीटर की तय होगी दूरी…

Mithapur Mahuli Elevated Road: पटना को एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. मीठापुर-महुली एलिवेड रोड का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार 16 जून को करेंगे. जानिए इस प्रोजेक्ट के बारे में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 14, 2025 9:12 AM
an image

पटना को एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है. 16 जून को सीएम नीतीश कुमार मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने वाले हैं. इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना दक्षिण में रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. अन्य जिलों में आना-जाना भी बेहद आसान हो जाएगा. जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी.

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड से किन्हें मिलेगी सहूलियत?

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड चालू होने से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी. जहानाबाद, बिहारशरीफ और गया आना-जाना भी आसान होगा. पहले फेज में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है. भूपतिपुर के पास बन रहे रैंप की भी ढलाई पूरी हो गयी है. रैंप की फिनिशिंग, पेंटिंग और लाइटिंग का काम पूरा हो गया है.

ALSO READ: बिहार के 8 विभागों में चला टेंडर सेटिंग का खेल, रिशु श्री की कंपनी में अफसरों की पत्नियों ने भी ब्लैक मनी खपाया!

10 किलाेमीटर की दूरी महज 10 मिनट के अंदर

सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड पर जाने के लिए भूपतीपुर के पास बने रैंप से होकर लोग जाएंगे. इसके चालू होने से सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी. अभी इस दूरी को तय करने में काफी मशक्कत भी करना पड़ता है.

दो फेज में चल रहा काम

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य दो फेज में चल रहा है. पहला फेज सिपारा से महुली तक है. इस फेज-1 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मीठापुर से सिपारा तक रूट की संरचना में काफी बदलाव होने के कारण मीठापुर-सिपारा-महुली- पुनपुन पथ परियोजना (फेज-2) का प्रावधान किया गया.

फेज 2 का काम कबतक होगा पूरा

फेज 2 में मीठापुर से सिपारा तक जोकि करीब 2.10 किलोमीटर तक है, एलिवेटेड रोड है. वहीं महुली से पुनपुन तक 2.20 किलोमीटर तक फोरलेन का भी अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. मीठापुर से सिपारा तक एलिवेटेड रोड नवंबर तक पूरा होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version