पटना सिटी. चोर गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र में स्थित दो गोदाम को निशाना बनाते हुए लगभग 12 लाख मोबाइल व एक लाख की बैट्री चोरी कर लिया. रानीपुर चकिया स्थित गोदाम से चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये से अधिक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गोदाम के कर्मी राहुल ने दर्ज शिकायत में कहा है कि गोदाम से चोरों ने चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. जो 12 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है. पुलिस का कहना है कि गार्ड भी गोदाम में नाइट ड्यूटी पर था. उसे भी कुछ पता नहीं चला. दूसरी ओर बाइपास में ही स्थित गोदाम का शटर तोड़ कर चोर तीन नयी बैट्री चोर कर ले गये. गोदाम के कर्मी रामकृष्णा नगर निवासी विवेक कुमार की ओर से शिकायत दर्ज करायी है. चोरी गयी बैट्री एक लाख से अधिक के होने का अनुमान है. फुटेज में ऑटो लेकर आये चोरों ने बैट्री चोरी की.
संबंधित खबर
और खबरें