742 ऑक्सीजन प्लांटों का हुआ मॉकड्रिल

ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर का मॉक ड्रिल शनिवार को राज्यभर में स्थापित 742 प्लांटों में मॉकड्रिल कराया गया.

By RAKESH RANJAN | June 1, 2025 1:36 AM
an image

पटना. ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर का मॉक ड्रिल शनिवार को राज्यभर में स्थापित 742 प्लांटों में मॉकड्रिल कराया गया. शाम पांच बजे तक जिलों से प्राप्त गूगल सीट रिपोर्ट के अनुसार 303 प्लांटों ने मॉक ड्रिल की रिपोर्ट अपलोड कर दी थी, जबकि 439 प्लांटों की रिपोर्ट अप्राप्त है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि कितने प्लांटों की स्थिति शत- प्रतिशत सही पायी गयी और कितनों में सुधार करने की आवश्यकता है. कोविड संक्रमण के फिर से उभरते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स और समग्र ऑक्सीजन संरचना की उपलब्धता और कार्यशीलता का परीक्षण कराया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version