पटना. ऑक्सीजन इन्फ्रास्ट्रक्चर का मॉक ड्रिल शनिवार को राज्यभर में स्थापित 742 प्लांटों में मॉकड्रिल कराया गया. शाम पांच बजे तक जिलों से प्राप्त गूगल सीट रिपोर्ट के अनुसार 303 प्लांटों ने मॉक ड्रिल की रिपोर्ट अपलोड कर दी थी, जबकि 439 प्लांटों की रिपोर्ट अप्राप्त है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है कि कितने प्लांटों की स्थिति शत- प्रतिशत सही पायी गयी और कितनों में सुधार करने की आवश्यकता है. कोविड संक्रमण के फिर से उभरते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट्स और समग्र ऑक्सीजन संरचना की उपलब्धता और कार्यशीलता का परीक्षण कराया था.
संबंधित खबर
और खबरें