Mohan Bhagwat: बिहार दौरे पर मोहन भागवत, पटना में 2 दिनों तक डेरा डालेंगे संघ प्रमुख

Mohan Bhagwat: संघ प्रमुख पटना के मरचा मरची रोड स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग (प्रथम वर्ष, विशेष) में जाएंगे. सरसंघ चालक वहां चल रहे वर्ग का निरीक्षण करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

By Ashish Jha | June 10, 2025 7:52 AM
an image

Mohan Bhagwat: पटना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय बिहार प्रवास पर मंगलवार (10 जून) को पटना आ रहे हैं. संघ प्रमुख पटना के मरचा मरची रोड स्थित केशव सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग (प्रथम वर्ष, विशेष) में जाएंगे. सरसंघ चालक वहां चल रहे वर्ग का निरीक्षण करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 11 जून की शाम को वापस अपने गंतव्य को चले जाएंगे. केशव सरस्वती विद्या मंदिर में यह वर्ग 24 मई से चल रहा है. इसका समापन 13 जून को होगा.

सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था

संघ प्रमुख मोहन भागवत कल सुबह में पटना पहुंचेंगे. उनके आगमन की तैयारी कर ली गयी है. सुबह से ही उनके स्वागत में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पटना पहुंचने पर RSS और भाजपा कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. चुनावी साल में बीते 4 महीनों में भागवत का यह दूसरा बिहार दौरा है.

पिछली बार पांच दिनों के प्रवास पर आये थे

संघ प्रमुख इससे पहले इसी साल मार्च महीने में संघ प्रमुख 5 दिनों के लिए बिहार दौरे पर आए थे. इस दौरान 3 दिन मुजफ्फरपुर और दो दिन बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवास किया था. बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में संघ प्रमुख का बिहार दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई बड़े नेता बिहार आ चुके हैं. ऐसे में संघ भाजपा के सियासी तैयारियों को और भी धार दे सकता है.

Also Read: Dry Dock in Bihar: बिहार में अब होगी पानी के जहाज की मरम्मत, पटना में बनेगा ड्राई डॉक का निर्माण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version