Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू, सरकार को घेरने को जुटा विपक्ष
Monsoon Session: संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्षी सदस्य भी सहयोग करेंगे. इससे सदन में सार्थक बहस हो सकेगी.
By Ashish Jha | July 22, 2024 11:20 AM
Monsoon Session: पटना. बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र पांच दिनों का होगा. यह सत्र सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा. पांच दिवसीय मानसून सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है. एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को घरने की कोशिश में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी तरह विपक्ष के सवालों का सत्तापक्ष भी जवाब देने को तैयार नजर आ रही है.
विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में
मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया है. विधान सभा परिसर में पहुंचे विधायकों ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की बात कही है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या समेत अपराध और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सदन के अंदर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं. विपक्षी नेताओं के बयान पर संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्षी सदस्य भी सहयोग करेंगे. इससे सदन में सार्थक बहस हो सकेगी.
सत्र छोटा लेकिन महत्वपूर्ण
इस घटना के संबंध में संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह सत्र छोटा है, पर काफी महत्वपूर्ण है. इसमें कई वित्तीय कार्य के साथ-साथ विधायी कार्य भी निष्पादित किये जाएंगे. सत्र के पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस सत्र के दौरान कई विधेयक भी पारित किये जाएंगे. 26 जुलाई को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को शाम में होगी. यह बैठक जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर होगी. इस बैठक में विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.