पटना.राज्य में सबसे अधिक परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड में जुर्माना वसूला है. विभाग ने 2024-25 में 3684 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की है. 2023-24 में 3351 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई थी. विभाग के मुताबिक सबसे अधिक राजस्व पटना और मुजफ्फरपुर से मिला है. वाहनों की खरीद में भी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 2023-2024 की तुलना में 2024-25 में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. 2024-2025 में कुल 13 लाख 82 हजार 102 वाहनों का निबंधन किया गया, जबकि 2023-24 में यह संख्या 13 लाख 19 हजार 406 थी. सबसे अधिक मोटरसाइकिल, स्कूटर का निबंधन : 2024-25 में निबंधित वाहनों में सबसे अधिक संख्या मोटरसाइकिल और स्कूटर की रही. कुल 10 लाख 90 हजार 69 मोटरसाइकिल,स्कूटर का निबंधन हुआ है. इसके अलावा 77 हजार 867 मोटर कार, 74 हजार 426 इ- रिक्शा, 37 हजार 784 थ्री व्हीलर (पैसेंजर), 16 हजार 350 मोपेड का निबंधन हुआ है. आंकड़ों में 2024-25 में 2494 बस, 411 ओमिनी बस, 19955 कृषि ट्रैक्टर एवं 14514 व्यावसायिक ट्रैक्टर का निबंधन किया गया है. मैक्सी कैब में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक निबंधन हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें