पटना विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अधिकांश फर्जी! उठे सवाल

पटना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी अंडरग्रेजुएट नियमित पाठ्यक्रम (यूजी रेगुलर) की प्रथम मेरिट सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है

By AJAY KUMAR | June 13, 2025 1:00 AM
an image

-टॉपर लिस्ट में शामिल नामों पर संदेह, अंक घोटाले की आशंका-एडमिशन के लिए 12वीं का बन रहा फर्जी अंकपत्र-टॉप 50 में रहने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स ने आवेदन के समय भरा 12वीं का फर्जी अंक!, किसी भी बोर्ड के टॉपर नहीं हैं शामिलसंवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी अंडरग्रेजुएट नियमित पाठ्यक्रम (यूजी रेगुलर) की प्रथम मेरिट सूची को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. कई अभ्यर्थियों और शिक्षा विशेषज्ञों ने मेरिट सूची में अंक घोटाले और फर्जीवाड़े की आशंका जतायी है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टॉपर्स की सूची में शामिल अधिकांश नाम ऐसे हैं, जिनका नाम बिहार बोर्ड या सीबीएसइ की किसी भी आधिकारिक टॉपर सूची में शामिल नहीं है. वहीं, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के असली टॉपरों ने या तो आवेदन ही नहीं किया है या उनका नाम सूची में कहीं नहीं दिख रहा है. विभिन्न छात्र संगठनों ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय की यूजी प्रवेश प्रणाली पर गहराया यह संकट न केवल योग्य विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न भी खड़ा करता है.

99.7 प्रतिशत अंक के दावे पर उठे सवाल

बोर्ड टॉपरों का नाम नहीं, मेरिट लिस्ट में अनजान चेहरे

राज्य के किसी भी विद्यालय या बोर्ड टॉपर की सूची में टॉप पर रहे छात्रों के नाम पटना विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में दिखायी ही नहीं दे रहे हैं. बिहार बोर्ड, सीबीएसइ या अन्य किसी भी प्रामाणिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक टॉपर सूची से मिलान करने पर यह साफ हो जाता है कि विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में शामिल अधिकांश छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन संदिग्ध है.

आवेदन में फर्जी अंक भरने का अंदेशा

मार्कशीट की पुनः जांच हो

छात्र संगठनों ने इसे गंभीर लापरवाही बताया

कोट : आवेदन किया जायेगा रद्दमामले की जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर पुनः सत्यापन की प्रक्रिया चलायी जायेगी. वेरिफिकेशन किया जायेगा. गलत अंक देने वाले सभी अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version