बिहार में ‘बॉस’ नाम से 200 साइबर फ्रॉडों का चलता था गिरोह, दिल्ली में बैठा हैं तीन सरगना

Bihar News: बिहार पुलिस ने साइबर ठगी की दुनिया में तहलका मचा देने वाले ‘BOSS’ गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह के पास से लाखों की नकदी, हथियार, लग्ज़री गाड़ियां और फ्रॉड की डायरी जब्त हुई. ये ठग क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर काला धन सफेद करते थे.

By Anshuman Parashar | June 17, 2025 8:36 AM
an image

Bihar News: बिहार पुलिस ने उस साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है, जो खुद को ‘BOSS’ कहता था. इस नाम का इस्तेमाल गैंग की गाड़ियों से लेकर ठगी के लेन-देन में किया जाता था. पटना में छापेमारी कर पुलिस ने इस गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 30 लाख रुपये कैश, दो देशी पिस्टल, 13 गोली, रुपये गिनने वाली मशीनें, 24 मोबाइल, 7 लैपटॉप, दो टैब, 49 एटीएम कार्ड, 37 चेकबुक और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं.

पटना, चंपारण और रघुनाथपुर से जुड़े ठग

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना के चांदमारी मोहल्ले के सुमित सौरभ, रघुनाथपुर के संजीव कुमार व सुनील श्रीवास्तव, राजाबाजार के दिपांशु पांडेय और पश्चिमी चंपारण के पप्पू कुमार के रूप में हुई है. गिरोह के सदस्य साइबर ठगी से कमाए गए काले धन को क्रिप्टोकरेंसी और USDT में निवेश कर सफेद कर रहे थे.

‘BOSS’ बनकर ठगते थे लाखों, युवाओं को बनाते थे मोहरा

‘BOSS’ गैंग के लोग बेरोजगार युवकों को कमीशन का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते थे. इन खातों के जरिए साइबर फ्रॉड से कमाए गए पैसे को धीरे-धीरे बाहर निकाला जाता और उसे डिजिटल करेंसी में बदल दिया जाता. पुलिस ने बताया कि गिरोह से करीब 200 युवा जुड़े हुए हैं जिनमें से अधिकांश 25 से 30 साल के हैं.

दिल्ली में बैठे मास्टरमाइंड, बिहार से हैं ताल्लुक

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड आयुष, यश और अंश नामक तीन युवक हैं, जो इस समय दिल्ली से पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहे थे. ये तीनों पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया के अंबिका नगर के निवासी हैं. साथ ही रघुनाथपुर का एक और युवक भी मास्टर नेटवर्क से जुड़ा है.

गाड़ियों पर ‘BOSS’ की मोहर, हथियार और डायरी से कई राज खुले

जब्त की गई थार, ब्रेजा और बुलेट पर ‘BOSS’ लिखा हुआ था. यही गैंग का नाम था, और इसका इस्तेमाल वे अपनी पहचान बनाने के लिए करते थे. एक अहम डायरी भी मिली है जिसमें करोड़ों रुपये की ठगी का पूरा ब्योरा, अकाउंट नंबर, पासवर्ड और फ्रॉड के तरीके दर्ज हैं. ये डायरी पुलिस जांच का अहम सुराग बनी है.

Also Read: बिहार के किस जिले में तेल सबसे महंगा? पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जानिए यहां एक क्लिक में

DSP अभिनव पराशर की अगुआई में कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व साइबर थाना डीएसपी अभिनव पराशर ने किया. टीम में दरोगा मनीष कुमार, राजीव सिन्हा, प्रियंका कुमारी समेत कई सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही गिरोह के दिल्ली में छिपे मास्टरमाइंड भी गिरफ्त में आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version