मारुफगंज मंडी से दाल की खरीदारी कर लौट रहा था
प्रतिनिधि, पटना सिटी
तेज रफ्तार टैंकर लॉरी से कुचल कर सोमवार की दोपहर बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गयी है. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के समीप की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बाइपास व यातायात थाना की पुलिस पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं घटना के बाद टैंकर का चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर आठ बी निवासी 51 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे सअनि सुनील पासवान ने बताया कि मृतक मारुफगंज मंडी से दाल की खरीदारी कर उसे बाइक पर लाद घर जा रहा था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. परिजनों के अनुसार दिलीप कुमार दुकानदारी करते थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक के पीछे तीन बोरा में दाल लेकर गुरु गोविंद पथ के रास्ते महादेव स्थान एनएच पर पहुंचा. इसी बीच बाइक घुमाने के लिए जैसे ही बढ़ा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर लॉरी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक के साथ नीचे गिर गया और टैंकर से कुचल गया. पुलिस ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. मामले में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान