MP Manoj Jha: मनोज झा ने बीजेपी नेता पर किया तीखा वार, कहा- गिरिराज पाकिस्तान…

MP Manoj Jha: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ और सिर्फ नफरत बोने की साजिश थी. सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारे जवान भी शहीद हुए हैं. वहीं गिरिराज की टिप्पणी पर कहा कि उनकी टिप्पणी सरहद पार से आती है.

By Rani | May 20, 2025 4:27 PM
feature

MP Manoj Jha: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. आग्रह किया है कि अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए. सेना और अर्द्धसैनिक बल दोनों ही समान सम्मान के हकदार हैं. यह बातें सासंद ने मंगलवार (20 मई) को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बलों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए. सुरक्षा में सेना (थल सेना, नौसेना, वायु सेवा) और अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB, Assam Rifles) आदि सभी देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हैं.

तेजस्वी यादव के पत्र का किया जिक्र

मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि यह बहुत ही दुखद एवं विचारणीय है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले इन शहीदों को शहादत के बाद मिलने वाले सम्मान, मुआवजा, सुविधाओं और अन्य लाभों में स्पष्ट भेदभाव है. अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी “युद्ध हताहत” घोषित किया जाए, ताकि उन्हें एवं उनके परिवारों को समान सम्मान, लाभ एवं मुआवजा मिल सके. सरकारी नौकरी, पेंशन एवं अन्य सरकारी सुविधाओं में सेना एवं अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिजनों में अनुरूपता हो. उन्होंने ये भी मांग की कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अर्धसैनिक शहीदों के भी नाम दर्ज होने चाहिए. अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों के लिए उदारीकृत पेंशन योजना स्वतः लागू हो.

पहलगाम आतंकी हमला नफरत बोने की साजिश

आरजेडी सांसद ने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ और सिर्फ नफरत बोने की साजिश थी. सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारे जवान भी शहीद हुए हैं. गिरिराज की टिप्पणी पर कहा कि उनकी टिप्पणी सरहद पार से आती है. वह पाकिस्तान परस्त हैं. उनको कहिए ‘Get Well Soon’.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी चीन में बनी पाकिस्तानी मिसाइल: गिरिराज

बता दें कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर फिर से सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने कितने विमान खोए, इस पर वे चुप हैं. राहुल गांधी ने X पर लिखा है कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं है, बल्कि यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए, क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है. इस पर गिरिराज ने X पर पोस्ट कर जवाब दिया है, राहुल गांधी चीन में बनी पाकिस्तानी मिसाइल हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna News: ज्योति मल्होत्रा पर फुटा विपक्ष का गुस्सा, कांग्रेस ने की आतंकवादी से तुलना, तो आरजेडी ने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version