Mukesh Sahani: “पीएम मोदी के लिए जान दे सकता हूं, यदि…”, बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान

Mukesh Sahani: बिहार चुनाव से पहले मुकेश सहनी ने निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग को फिर से उठाया है. उन्होंने पीएम मोदी से आरक्षण देने की अपील करते हुए कहा कि यदि वे यह वादा निभाते हैं तो वह अपने प्राण तक दे देंगे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 10, 2025 2:59 PM
an image

Mukesh Sahani: बिहार चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी ने एक बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग की है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर प्रधानमंत्री बिहार में निषाद समाज को आरक्षण दे देते हैं, तो वे उनके लिए अपनी जान तक देने को तैयार हैं. लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि उन्हें पीएम मोदी से इस मांग के पूरे होने की कोई उम्मीद नहीं है.

एनडीए के लिए दरवाजे खुले होने पर प्रतिक्रिया

जब पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी लगातार कह रही है कि VIP के लिए एनडीए गठबंधन के दरवाजे खुले हैं, तो मुकेश सहनी ने दो टूक कहा, “सबसे पहले आरक्षण दें. ये कोई मेहरबानी नहीं होगी. जब पश्चिम बंगाल और दिल्ली में निषाद समाज को आरक्षण मिल सकता है, तो बिहार में क्यों नहीं?” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014, 2015 और 2020 में निषाद समाज के आरक्षण का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

VIP की चुनावी तैयारी

सीतामढ़ी के दौरे पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी की आठों सीटों को लेकर भी गठबंधन के भीतर चर्चा होगी. अगर गठबंधन यह तय करता है कि सभी आठ सीटें VIP को दी जाएं, तो वे चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने आगे बताया कि VIP की 60 सीटों पर पूरी तैयारी है और अंतिम निर्णय महागठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे के तहत लिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar Politics: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर रोहिणी आचार्य ने कसा तंज, बोली- “देश की बदहाली…”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version