Bihar News: VIP स्थापना दिवस पर तालाब में उतरे मुकेश सहनी, पकड़ी 40 किलो की मछली
Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उनके साथ तालाब में जाकर मछलियां भी पकड़ीं. पढ़िए इस दौरान उन्होंने और क्या कुछ कहा
By Anand Shekhar | November 4, 2024 6:22 PM
Bihar News: बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का छठा स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर मुकेश सहनी अपने समर्थकों के साथ तालाब में उतरे और मछलियां पकड़ीं. इस दौरान उन्होंने 40 किलो की मछली के साथ कई अन्य मछलियां भी पकड़ीं.
मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को बताया पार्टी की रीढ़
स्थापना दिवस के मौके पर मुकेश सहनी ने पार्टी को मजबूत करने का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उन्हें पार्टी की रीढ़ बताया. सहनी ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयास का नतीजा है कि पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने लक्ष्य के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों, पिछड़ों और दलितों का हक लेकर ही मानेंगे.
4 नहीं अब 40 विधायकों को जीत तक पहुंचाना है: मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि हमने कम संसाधनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और आज हम उस स्थान पर पहुंच गए हैं जहां हमें समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. इसलिए अब हमें सिर्फ चार विधायकों की नहीं बल्कि 40 विधायकों को जीत तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि पार्टी में लगातार नए लोग जुड़ रहे हैं और पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है. आज पार्टी की पहचान सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों तक पहुंच गई है.
कार्यकर्ताओं से विधानसभा की तैयारी में जुटने का आह्वान
मुकेश सहनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी चल रही है. अगले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हमें अपनी एकता बनाए रखनी होगी. उन्होंने दोहराया कि मेरी पार्टी शुरू से ही बिहार में निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ती रही है. सहनी ने जोर देकर कहा कि इस मांग को लेकर हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर ही रहेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.