संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को भीड़भाड़ व ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे सब-वे और जी प्लस 2 मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. वहीं अशोक राजपथ पर डबल डेकर पूरा भी लगभग तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द-से-जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये. सब-वे पटना जंक्शन को बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी-लेवल पार्किंग और जीपीओ गोलंबर के पास तैयार मल्टी मॉडल हब से जोड़ेगा. 440 मीटर लंबा यह सब-वे यात्रियों को सीधे पार्किंग और अन्य यातायात साधनों तक पहुंचाने में सहायक होगा. मुख्यमंत्री ने डबल डेकर फ्लाइओवर का भी जायजा लिया. करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बनने वाले इस फ्लाइओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें