Patna News : सब-वे के जरिये पटना जक्शन से सीधे जुड़ेंगे मल्टी लेवल पार्किंग व मल्टी मॉडल हब

पटना जंक्शन पर यात्रियों को भीड़भाड़ व ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे सब-वे और जी प्लस 2 मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.

By SANJAY KUMAR SING | April 29, 2025 1:54 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन पर यात्रियों को भीड़भाड़ व ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे सब-वे और जी प्लस 2 मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. वहीं अशोक राजपथ पर डबल डेकर पूरा भी लगभग तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द-से-जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये. सब-वे पटना जंक्शन को बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी-लेवल पार्किंग और जीपीओ गोलंबर के पास तैयार मल्टी मॉडल हब से जोड़ेगा. 440 मीटर लंबा यह सब-वे यात्रियों को सीधे पार्किंग और अन्य यातायात साधनों तक पहुंचाने में सहायक होगा. मुख्यमंत्री ने डबल डेकर फ्लाइओवर का भी जायजा लिया. करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बनने वाले इस फ्लाइओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है. निरीक्षण के दौरान सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेश पराशर समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

सब-वे का फाइनल टच अंतिम चरण में

मई के पहले हफ्ते में उद्घाटन संभव

मल्टी मॉडल हब के पास सड़कें की जा रहीं चौड़ी

तीन जगहों पर प्रवेश व निकास की व्यवस्था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version