Bihar News: जमीन की जमाबंदी करने में चल रहा था खेल, मुंगेर डीएम ने दो कर्मियों की नौकरी छीनी

Bihar News: मुंगेर में जमीन की जमाबंदी करने में खेल चल रहा था. एक महिला की शिकायत पर डीएम ने दो कर्मियों की नौकरी छिन ली. जानिए किसे सस्पेंड किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2024 3:26 PM
feature

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में जमीन की जमाबंदी में गड़बड़झाला का मामला सामने आने पर डीएम का रौद्र रूप दिखा है. गलत तरीके से जमीन की जमाबंदी करने में दो डाटा इंट्री ऑपरेटर और एक राजस्व कर्मचारी नप गए. एक महिला की शिकायत जब सामने आयी तो इसकी जांच डीएम ने करवाई. जिसमें तीनों कर्मियों की मिलीभगत का खुलासा और उसके बाद डीएम ने सख्ती दिखाते हुए दोनों डाटा ऑपरेटर की नौकरी खत्म कर दी तो वहीं राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.

दो डाटा एंट्री ऑपरेटर बर्खास्त, राजस्व कर्मी निलंबित

मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अंचल के दो डाटा इंट्री ऑपरेटर और एक राजस्व कर्मचारी पर सख्त एक्शन लिया है. अनियमितता एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में दोनों डाटा ऑपरेटर की जहां सेवा समाप्त की गयी तो वहीं एक राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. बर्खास्त हुए डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार हैं जबकि राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित किया गया है.

ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया

क्या है पूरा मामला?

बताया गया कि पुरबसराय निवासी फरहाना खातून ने मुंगेर जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने इन तीनों कर्मियों की शिकायत की थी. सदर अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा एवं रंजन कुमार पर वहां के राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य के साथ मिलकर गलत तरीके से जमीन की जमाबंदी करने का आरोप लगाया गया था. महिला ने आवेदन में बताया कि सरकारी प्रक्रिया के विरुद्ध जाकर जमीन की जमाबंदी इन लोगों ने कर दी.

डीसीएलआर की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

वहीं महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इस मामले की जांच डीसीएलआर सदर को सौंप दी थी. जिसके बाद जांच में डीसीएलआर ने शिकायत को सही पाया और डीसीएलआर के जांच रिर्पोट पर उक्त तीनों कर्मियों को दोषी पाते हुए तत्काल कार्रवाई की गई. डीएम ने दोनों डॉटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने और राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि जिले में किसी भी कर्मियों के खिलाफ यदि कार्यों के प्रति अनियमितता अथवा कर्तव्यहीनता की शिकायत मिलेगी तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.वहीं उनके इस एक्शन से दूसरे अंचल और प्रखंड कार्यालयों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version