िबहटा में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या

थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गुरुवार की देर रात 75 वर्षीय बुजुर्ग मनक साव की नशे में धुत कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | April 12, 2025 1:12 AM
an image

बिहटा. थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गुरुवार की देर रात 75 वर्षीय बुजुर्ग मनक साव की नशे में धुत कुछ युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल मनक साव को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पटना एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार की रात कुछ बदमाश युवकों ने शराब के नशे में उन्हें बेरहमी से पीटा. घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है. सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि मनक साव की मौत लाठी-डंडों से पीटे जाने के कारण हुई है. शरीर पर कई गंभीर जख्म के निशान हैं.. मृतक के परिजनों की ओर से थाने में हत्या की लिखित शिकायत करते हुए दो लोगों को नामजद किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version