Bengal Violence: ‘ममता बनर्जी में ममता नहीं क्रूरता है’, केंद्रीय मंत्री राय बोले- जघन्य अपराध कर रही बंगाल सीएम

Bengal Violence: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को क्रूर बताया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की सीएम तुष्टिकरण की नीति के कारण एक पक्ष की मनमानी को बढ़ावा दे रही हैं. उनके शासनकाल में बंगाल की जनता खौफ के साये में जी रही है.

By Paritosh Shahi | April 17, 2025 2:36 PM
an image

Bengal Violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पटना में पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में भड़की हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर निशाना साधते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम ही ममता है, उनमें कोई ममता नहीं है, क्रूरता है. पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, उसके सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी हैं. वे तुष्टिकरण की नीति के तहत बिल्कुल ही सत्ता और वोट की खातिर यह जघन्य अपराध कर रही हैं. वहां जो हो रहा है, वह ममता बनर्जी के कारण हो रहा है.”

सीएम नीतीश पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, कहीं दिक्कत नहीं है. ममता बनर्जी के नीतीश कुमार और नायडू पर सत्ता की राजनीति करने वाले बयान को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ चलने वाले और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने वाले एनडीए के साथ हैं, जिन्हें ‘भारत तेरी जय हो, विजय हो’ यह गूंज पसंद है और जो विकास चाहते हैं, वैसे लोग एनडीए में हैं और वैसे परिवारवादी लोग, जो तुष्टिकरण करने वाले हैं, उधर हैं, जो समाज और देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

महागठबंधन की बैठक पर क्या बोले राय

पटना में महागठबंधन की बैठक को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह घमंडिया अलायंस की बैठक है और वहां राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस में जोरदार टकराव है. बैठक में तेजस्वी यादव जहां घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं कन्हैया कुमार, जिसे कांग्रेस आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, वह भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरदार हैं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों को बिहार की जनता अच्छी तरह से पहचानती है और दोनों की निगाह कुर्सी पर है. इन दोनों में सत्ता में बैठने को लेकर कुश्ती चल रही है. जनता सबको जान चुकी है और एनडीए को स्वीकार चुकी है.

इसे भी पढ़ें: पटना DM ने सभी होटलों के जांच का दिया निर्देश, फिर सूची होगी तैयार, जानें मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version