बिहार के नालंदा में प्रचंड आंधी-तूफान में 22 मौत की कहानी, मंदिर में कैसे बिछी आधा दर्जन लाश?

Bihar News: बिहार के नालंदा में प्रचंड आंधी तूफान में 22 लोगों की मौत हो गयी. छह लोगों की मौत मंदिर में हुई है जहां एक पेड़ गिर गया. दीवार गिरने से भी लोगों की जान गयी. मौसम का कहर कई परिवारों को उजाड़ गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 11, 2025 7:07 AM
an image

Nalanda News: बिहार में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला तो आंधी-पानी का दौर शुरू हुआ. कई जिलों में वज्रपात से लोगों की मौत हुई. कहीं दीवार गिरने तो कहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोगों ने जान गंवाए. प्रदेश में 61 लोगों की मौत हुई जिसमें सबसे अधिक नालंदा जिले से 22 लोग शामिल हैं. यहां एक मंदिर के ऊपर पीपल का विशाल पेड़ गिर गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी. लोग पानी में खुद को बचाने मंदिर में शरण लिए थे लेकिन काल का तांडव यहां दिखा और आधा दर्जन लोगों की जान चली गयी.

नालंदा में मंदिर पर पेड़ गिरा, 6 लोगों की मौत

बिहारशरीफ प्रखंड के नगवा गांव में 6 लोगों की मौत हुई है. मौसम बिगड़ा तो खुद को बचाने के लिए कई लोग यहां स्थित एक मंदिर में जाकर शरण लिए थे. इसी दौरान मंदिर के पास का एक विशाल पीपल का पेड़ मंदिर की छत पर ही गिर गया. जिससे मंदिर पूरी तरह भरभराकर बैठ गया. कई लोग मलवे में दबकर जान गंवा गए. मृतकों की संख्या 6 है जबकि कई लोग जख्मी हैं.

ALSO READ: बिहार में आंधी-पानी और ठनका से 61 लोगों की मौत, आज भी भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

दादी-पोतों और मां-बेटे की मौत

इस्लामपुर प्रखंड के जैतीपुर में एक घटना घटी. जहां मौसम बिगड़ने पर एक महिला अपने दो पोतों के साथ एक पुलिया के नीचे छिपी हुई थी. लेकिन काल ने यहां तीनों को घेर लिया और उस पुलिया की दीवार ही टूटकर गिर गयी. जिसके मलवे में दबकर तीनों की मौत हो गयी. रहुई प्रखंड के देकपुरा गांव में भी हादसा हुआ. जहां मुर्गी फॉर्म की दीवार गिर गयी और मलवे में दबकर मां-बेटे की मौत हो गयी.

नालंदा में मौत का तांडव

बिहारशरीफ के नगमा में 6, बिशनपुर में 1, चैनपुर में 2, रहुई में 1, अंबा में 2, इस्लामपुर में धेखवारा में 3, गिरियक में दुर्गापुर में 1, सिलाव नालंदा खंडहर में 1, गुरावा में 1,बेन में गुल्ला विगहा में 1 और नूरसराय रसलपुर में 1 शख्स की मौत हुई है. कई लोग जख्मी हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version