संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ाये जाने वाले कोर्स कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्टडीज (सीइएमएस) का नाम बदल दिया गया है. विभाग का नाम इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड मीडिया रखा गया है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने बताया कि जल्द एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में कोर्स के नाम की सुधार को लेकर बात होगी. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि 1994 में इस कोर्स की शुरुआत हुई थी. अब छात्राओं में अंग्रेजी और मीडिया दोनों के प्रति रुझान बढ़ा है. वहीं इस भाषा की व्यापकता बढ़ी है. यही वजह है कि विभाग का नाम सीइएमएस से बदलकर इंग्लिश कम्यूनिकेशन एंड मीडिया रखा गया है. जब इसकी शुरुआत हुई थी, तो 25 सीटें थीं, लेकिन समय के साथ इस कोर्स की मांग बढ़ी और अब इसकी सीटें 30 कर दी गयी हैं. छात्राओं को यहां पर अंग्रेजी भाषा के साथ मीडिया की भी जानकारी मिलती है. जो छात्राएं मास्टर्स अंग्रेजी में करना चाहती हैं, वह इससे पढ़ाई कर सकती हैं. छात्राओं के लिए लैंग्वेज लैब और ऑडियो विजुअल स्टूडियो की भी सुविधा है.
संबंधित खबर
और खबरें