राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंची नमो भारत रैपिड रेल

बिहार को वंदे भारत के बाद अब एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

By KUMAR PRABHAT | April 21, 2025 1:01 AM
feature

संवाददाता, पटनाबिहार को वंदे भारत के बाद अब एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश की पहली वंदे मेट्रो (नमो भारत रैपिड रेल) रविवार को पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच चुकी है. यह ट्रेन पटना से मोकामा, दरभंगा और मधुबनी होते हुए जयनगर तक चलेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर से इसे वर्चुअल हरी झंडी दिखा सकते हैं.

जल्द होगा ट्रायल, रेलवे ने शुरू कीं तैयारियां

कम समय, कम किराया, ज्यादा सुविधा

वंदे मेट्रो, जिसे नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. यह बिहार में चलने वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी जिसमें मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होंगे, जिसमें 1,000 से ज्यादा यात्रियों के बैठने और 2,000 से अधिक यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की क्षमता होगी. फिलहाल पटना से जयनगर की यात्रा में 6-7 घंटे लगते हैं. वंदे मेट्रो इस दूरी को महज 4.5 से 5 घंटे में तय करेगी. ट्रेन का किराया आम एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में किफायती होगा, जिससे यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version