पिछड़े-अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं नमो-नीतीश

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि कर्पूरी ठाकुर की ही तरह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों और अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:27 AM
an image

पटना.जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि कर्पूरी ठाकुर की ही तरह पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पिछड़ों और अतिपिछड़ों के सच्चे हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी क्षेत्रों से जैसी खबरें आ रही हैं, उससे साफ पता चलता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है. विपक्ष इस बात को समझ चुका है इसीलिए राजद-कांग्रेस दोनों के युवराज अब आरक्षण और संविधान पर सीना ठोक कर झूठ बोलने लगे हैं. राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए पर कर्पूरी ठाकुर माॅडल के आरक्षण खत्म करने के उल्टे-सीधे बयान देकर तेजस्वी ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. उन्हें यह तक पता नहीं है कि यह नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ही है जिसने कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण माॅडल को बढ़ाकर उसे और मजबूत किया है. वहीं , लालू-राबड़ी राज में समाज के किसी भी वर्ग का न तो आरक्षण बढ़ाया गया और न ही इसका लाभ किसी नये वर्ग को दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version