बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या पटना में बीते दिनों गोली मारकर कर दी गयी थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड और शूटर को गिरफ्तार किया. हथियार सप्लायर एनकाउंटर में ढेर हुआ. पटना पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया और अब मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा ताकि इस हत्या से जुड़े हर एक सच सामने आ सके.
जमीन विवाद में हुई गोपाल खेमका की हत्या
कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का अबतक जमीन विवाद कनेक्शन ही सामने आया है. पुलिस ने हाल में ही क्राइम सीन रीक्रिए भी कराया. शुरू में मास्टरमाइंड अशोक साव ने खुद को बेगुनाह बताया. लेकिन मोबाइल लोकेशन की जांच में सच धराया कि जब गोपाल खेमका का मर्डर हुआ तो उस समय अशोक साव गांधी मैदान इलाके में ही था जहां हत्या हुई थी. वहीं शूटर उमेश यादव ने यह कबूला है कि अशोक साव ने उसे सुपारी दी और उसने ही गोपाल खेमका को गोली मारी थी.
ALSO READ: बिहार में डूबने से 10 और बच्चों की मौत, लबालब भरे नदी-पोखर में रोज समाने लगी मासूमों की जिंदगी
पुलिस को कुछ और लोगों के नाम मिले, गिरफ्तारी जल्द
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को कुछ और जानकारी हाथ लगी है. कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं जो सीधे या परोक्ष रूप से इस हत्याकांड से जुड़े हैं. पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा रही है. इनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.
तीन-चार जमीन को लेकर था विवाद
अशोक साव से पूछताछ में पता चला है कि गोपाल खेमका से तीन-चार जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके कारण वह गोपाल खेमका से नाराज था. एक जमीन के संबंध में भी पुलिस को जानकारी उसने जानकारी दी है जिसकी डीलिंग वह कर रहा था. गोपाल खेमका को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या करवा दी.
कार में मारी गयी थी गोपाल खेमका को गोली
गौरतलब है कि हाल में ही कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. रात करीब 12 बजे गोपाल खेमका को उनके अपार्टमेंट के गेट पर तब गोली मारी गयी थी जब वो अपने घर लौटकर आए. घात लगाकर इंतजार कर रहे शूटर ने कार में ही उन्हें गोली मार दी थी.