PM Modi: चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA पूरा करेगी कार्यकाल, बिहार के EX CM ने की भविष्यवाणी
PM Modi: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मौजूदा एंडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.
By Paritosh Shahi | September 17, 2024 10:43 AM
PM Modi: मोदी कैबिनेट में मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री जीतन राम मांझी ने शिवसेना (UBT) सांसद आदित्य ठाकरे की उस भविष्यवाणी का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र में एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही गिर जाएगी. मांझी ने कहा कि एनडीए सरकार अपना तीसरा टर्म पूरा करेगी और नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या बोले मांझी
जीतन राम मांझी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि वो भविष्यवक्ता हैं क्या? अगर हैं तो पहले अपना भविष्य देख लें. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी अगली बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वन नेशन-वन इलेक्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को इसकी जरूरत है. इसको और पहले होना चाहिए था अब ये हो रहा है, इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद.
#WATCH पटना (बिहार): एक देश एक चुनाव पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "इसकी बहुत जरूरत है और ये पहले ही होना चाहिए था लेकिन अब हो रहा है इसके लिए मैं भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं।" pic.twitter.com/mFnpaTWmAZ
#WATCH पटना (बिहार): राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "वह अपने पिता जी के समय में कानून व्यवस्था देखें। अभी उनको तुलना करने की कोई जरूरत नहीं है। अभी कानून व्यवस्था ठीक है अगर गड़बड़ होती है तो कार्रवाई होती है। pic.twitter.com/XqJyAU4Muo
अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की तुलना करनी चाहिए
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उनको अपने पार्टी के कार्यकाल के वक्त की तुलना करनी चाहिए. इस समय प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. अगर, कुछ कमी होगी, तो उसपर कार्रवाई होगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.