तलाक की बढ़ती संख्या कम करने की कवायद: महिला आयोग शुरू करेगा ‘तेरे मेरे सपने’ कार्यक्रम
National Commission for Women: शादी के तुरंत बाद तेजी से बढ़ते डायवोर्स के मामले चिंता का विषय है. इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग 'तेरे मेरे सपने' प्रोग्राम लेकर आ रही है.
By Rani | June 22, 2025 4:08 PM
National Commission for Women: शादी के तुरंत बाद तेजी से बढ़ते डायवोर्स के मामले चिंता का विषय है. इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक विशेष पहल की है. आयोग की तरफ से ‘तेरे मेरे सपने’ प्रोग्राम लाने की तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम के तहत शादी से पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कपल से बातचीत करेगी. इस दौरान दोनों पक्षों की बात सुनी जाएगी.
सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में होगी जनसुनवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि मैं तीन दिन के प्रवास पर बिहार आई हूं. बिहार राज्य महिला आयोग द्वारा ‘महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत मैं 24 जून को सीतामढ़ी में जनसुनवाई करुंगी. साथ ही वहां के महिला हेल्पलाइन, महिला थानों का दौरा करूंगी और फिर डीएम के साथ बैठक भी करूंगी. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के बाद 25 जून को पूर्वी चंपारण में जनसुनवाई होगी. दोनों जिले से लगभग 120 केस की सुनवाई होनी है.
ममता कुमारी ने जानकारी दी कि बिहार में बहुत जल्द काउंसलिंग सेंटर खोला जाएगा और इसके लिए लेटर भी आ चुका है. इसके लिए डीएम को जगह निर्धारित करनी है. यहां से नामित नाम राष्ट्रीय महिला आयोग भेजा जाएगा और फिर वहां पर ट्रेनिंग दिया जाएगा. इसके बाद तब काउंसलिंग सेंटर खोला जाएगा. पूरे देश में यह प्रोसेस लागू है. उन्होंने बताया कि अभी तक देश के 70 जिलों में यह काउंसिलिंग सेंटर खुल चुका है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.