नायक एसएसबी के आइजी बनाये गये

1998 बैच के आइपीएस अधिकारी एमआर नायक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वह अब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक (आइजी) का पदभार संभालेंगे.

By RAKESH RANJAN | June 22, 2025 1:56 AM
feature

पटना. 1998 बैच के आइपीएस अधिकारी एमआर नायक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वह अब सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक (आइजी) का पदभार संभालेंगे. इसके लिए बिहार सरकार ने औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. फिलहाल एमआर नायक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के रूप में कार्यरत थे. अब उन्हें पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए विरमित किया गया है. उनकी सेवाएं भारत सरकार के गृह मंत्रालय को सौंप दी गयी हैं. इस प्रतिनियुक्ति को केंद्रीय गृह मंत्रालय की पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version