पटना : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में सीएटीसी -IV कैंप के आठवें दिन कैडेट्स ने राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया. कैंप कमांडेंट कमांडर, सन्नी कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 10 जून को समाप्त होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में पटना सहित अन्य जिलों के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के नेवी एवं आर्मी के 500 से अधिक एसडी-एसडबल्यू तथा जेडी -जेडब्ल्यू कैडेट्स प्रथम दिन से लगातार सैन्य गतिविधि में भाग ले रहे हैं. शिविर में कैडेट्स को राष्ट्र भक्ति, अनुशासन संवर्धन, सैन्य हथियारों का ज्ञान और हथियार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार, 01 बिहार नेवल यूनिट के कार्यकारी अधिकारी, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रीतम कुमार तथा एएनओ डॉ संजय कुमार सिंह, पीओ नीरज कुमार, राजू महतो, पीआइ गोपाल कुमार, सुमंत कुमार, दीपक कुमार, अकरामुल हक, बाबुल कुमार, नवनीत कुमार सिंह, ट्रेनिंग क्लर्क निरंजन कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें