NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट की दाखिल, 21 लोगों को बनाया आरोपी

NEET Paper Leak Case: NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है.

By Abhinandan Pandey | October 6, 2024 10:51 AM
an image

NEET Paper Leak Case: NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये चार्जशीट पटना स्थित सीबीआई के विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है. जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस केस में जैसे-जैसे जांच का दायरा आगे बढ़ेगा कुछ और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जा सकती है.

बता दें कि सीबीआई ने अबतक 3 चार्जशीट दायर की है, जिसमें कुल 40 लोगों को आरोपी बनाया है. पहली चार्जशीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था, वहीं दूसरे में 6 और तीसरे में 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 5 मई की सुबह NEET के पेपर्स से भरे ट्रंक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पहुंचाए गए थे. ट्रंक एक कंट्रोल रूम में रखे गए थे. पेपर पहुंचने के तुरंत बाद, स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और डिप्टी प्रिंसिपल इम्तियाज आलम ने मास्टरमाइंड पंकज कुमार को कंट्रोल रूम में जाने की इजाजत दी थी.

Also Read: BPSC शिक्षकों को हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर रोक

20 सितंबर को दाखिल की थी दूसरी चार्जशीट

मामले में सीबीआई ने 20 सितंबर को छह आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, एहसानुल हक (प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग़ और सिटी कोऑर्डिनेटर हजारीबाग), मोहम्मद इम्तियाज आलम (उप-प्रिंसिपल, ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक)), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह शामिल है.

चार्जशीट में IPC की धारा 120-B (आपराधिक साजिश), धारा 109 (उकसाना), धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 380 (चोरी), धारा 201 (साक्ष्य गायब होने का कारण), और धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) लगाए गए हैं.

1 अगस्त को दाखिल की गई थी पहली चार्जशीट

1 अगस्त 2024 को सीबीआई ने 13 आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी. सीबीआई द्वारा 22 जून, 2024 से इस मामले की जांच शुरू की गई थी. 26 जून को ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 3 को गिरफ्तार किया गया था.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version